थाना परिसर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

Tuesday, Jul 07, 2020-03:24 PM (IST)

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के राजगढ में पुलिस थाने के बाहर बने परिसर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। युवक के परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने राजगढ थाने के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि युवक प्रदीप शादीशुदा था और वह पड़ोस की रहने वाली युवती को भगाकर ले गया था। जिसके बाद पुलिस दोनों को ढूंढकर थाने लाई और लडकी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं लड़का किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए थाना परिसर के बाहर ही रूक गया लेकिन सबुह उसकी लाश थाना परिसर के बाहर लटकी मिली।

PunjabKesari

मृतक युवक के परिजन पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे है। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने राजगढ थाने के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News