Indore: युवा नीति को बढ़ावा देने के लिए सुझाव अहम पड़ाव, यूनिवर्सिटी-कॉलेज में निकाली गई जागरूकता रैली

Monday, Dec 26, 2022-06:36 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): मध्यप्रदेश सरकार (madhya pradesh government) की ओर से युवा नीति की कवायद जारी है। इसके लिए सरकार सभी विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के युवाओं, छात्रों से युवा नीति के संदर्भ में सुझाव ले रही है। युवा नीति के निर्माण में जन जागरूक लाने, नीति के प्रति माहौल को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर (takshila ground) में एक रैली निकाली गई। इस रैली में डीएवीवी की कुलपति, कुलसचिव, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी और छात्र शामिल हुए।

PunjabKesari

अनलॉक होगी नई युवा नीति

युवाओं के कौशल को विकसित करना युवा नीति का उद्देश्य होगा और इस नीति में व्यावसायिक विषय, रोजगारोन्मुखी शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा। ऐसे में नीति के लिए युवा 30 दिसंबर तक अपने सुझाव दे सकते हैं। सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि नई युवा नीति युवाओं की क्षमताओं को अनलॉक करने का प्रयास होगा और इसके जरिए विकास के लिए भविष्य के 10 साल के दृष्टिकोण की कल्पना की गई है। युवा नीति का मुख्य उद्देश्य युवाओं के सभी वर्गों के बीच उनके गुणों का विकास करना होगा। युवा नीति के लिए सुझावों में सहभागिता बढ़ाने के लिए तक्षशीला परिसर के साथ साथ प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय वाणिज्य एवं कला विद्यालय में अध्यापकों, विश्वविद्यालय प्रशासन, स्टूडेंट्स ने रैली निकाली। ये रैली कैंपस में ही घूमी और विभिन्न विभाग के NSS के बच्चे इसमें शामिल हुए। बच्चे अपने सुझाव दे सकें, इसलिए सभी विभागों और विश्वविद्यालय में सुझाव पेटी भी लगाई गई है। 

यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में कुटीर उद्योग, इक्यूबेशन सेंटर और स्टार्टअप को बढ़ावा 

इंदौर में युवा नीति (youth policy in indore) के तहत युवाओं, छात्र- छात्राओं के कौशल को विकसित कर एक सफल कार्यबल का गठन करना उद्देश्य है। ये कार्यबल राज्य, देश की अर्थव्यवस्था को विकसित करने की दिशा में स्थायी योगदान दे सकेगा। सरकार कह चुकी है कि युवा नीति के साथ व्यावसायिक विषय और रोजगारोन्मुखी शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा। विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में कुटीर उद्योग की स्थापना, इक्यूबेशन सेंटर, स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस जागरूकता रैली में आर्ट एंड कामर्स कालेज के प्राचार्य अनूप व्यास, डीके गुप्ता, डीएवीवी के स्कूल ऑफ़ कॉमर्स, स्कूल ऑफ़ फार्मेसी, आईईटी, सोशल साइंस सहित अन्य कई डिपार्टमेंट के छात्र छात्राएं शामिल हुए।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News