सूदखोरों से परेशान युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, 6 पर मामला दर्ज

Thursday, Mar 16, 2023-05:06 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में सूदखोरों से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। युवक ने महज 3 लाख रूपये कर्ज लिया था, जिसे युवक लौटा नहीं पाया, इस वजह से सूदखोर उसे परेशान करने लगे। आखिरकार युवक ने आत्महत्या कर ली। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने 11 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। फिलहाल पांच आरोपियों को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 6 आरोपियों की तलाश जारी है।

दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर निवासी गणेश कुमावत द्वारा बीते दिनों जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली गई थी, जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई थी। जांच रिपोर्ट में पुलिस ने पाया कि मृतक गणेश कुमावत सूदखोरों से परेशान था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक मृतक गणेश को कई सूदखोर ब्याज के लिए परेशान कर रहे हैं। मृतक पर महज 3 लाख रूपये का कर्ज था, जिसके कारण 12 जनवरी को गणेश ने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक सूदखोर गुड्डू पहलवान, शैलेंद्र चौधरी, आशु, गोलू जाट, नितेश जायसवाल, गौरव माहेश्वरी, गोलू तिवारी व संतोष, जीतू सहित भानु पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया है। लेकिन 11 आरोपियों में से 5 ही आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News