MP में भीषण सड़क हादसा, जीप और टैंकर में जोरदार भिड़ंत, 8 की मौत, 7 की हालत गंभीर
Monday, Mar 10, 2025-10:47 AM (IST)

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में जीप और टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई। आठ लोगों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है, 13 लोग घायल हैं जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है, मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं, घायलों में 6 बच्चे भी हैं। गंभीर घायलों को तत्काल रीवा मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जीप में 21 लोग सवार थे। सभी लोग मटिहानी से मुंडन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। कोतवाली पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंच गई थी और राहत कार्य शुरू किया गया।
घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया था। गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, वहीं जिला प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश भी दे दिए हैं।