पतंग ऐसी उलझी 9 साल के मासूम की निकाल ले गई जान... ईद पर घर में छाया मातम
Monday, Sep 16, 2024-03:02 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में करंट लगने से एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। पूरी घटना चन्दन नगर थाना क्षेत्र के सहयोग नगर की है। यहां रहने वाला 9 वर्षीय नाबालिग शाद पिता नौशाद की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चा घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी बीच पतंग घर के ऊपर से जा रही हाई टेंशन लाइन में उलझ गई जिसे निकालने के लिए बच्चे ने छत पर पड़ा लोहे का सरिया उठाया और पतंग निकालने लगा। उसी दौरान हाई टेंशन की लाइन से उसे करंट का झटका लगा जिससे वह बेहोश होकर गिर गया।
परिजनों को पता चलते ही वो बच्चे को लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ईद के इतने बड़े त्यौहार पर बच्चे की मौत से पूरे घर में मातम छा गया। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।