चमक उठी मजदूर की किस्मत, 10 दिन में मिले दो बेशकीमती चमचमाते हीरे

Friday, Mar 28, 2025-07:30 PM (IST)

पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत चमक उठी है और मजदूर को पटी उथली हीरा खदान से एक नहीं बल्कि 10 दिनों के अंदर दो जेम्स क्वालिटी के हीरे मिले हैं जिसे मजदूर ने आज हीरा कार्यालय में जमा करवाया है। बताया जा रहा है कि छतरपुर निवासी रामाधीन पटेल और उसकी पत्नी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई थी और कड़ी मेहनत करने के बाद उसकी किस्मत चमकी और 10 दिनों के अंदर मजदूर को दो चमचमाते हुए हीरे मिले। जिनका वजन क्रमश 1 कैरेट 77 सेंट एवं 1 कैरेट 19 सेंट है।

PunjabKesari

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के है जिनकी हीरा मार्केट में अच्छी कीमत होती है। हीरों को नियमानुसार जांच कर जमा कर लिया गया है जिन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक कुल 10 हीरे जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट है हीरा कार्यालय में जमा किये जा चुके हैं। जिन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। वही एक साथ दो हीरे मिलने से मजदूर और उसकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं है और वह इसे एक चमत्कार ही मान रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News