टमाटर के दाम गिरने से किसान परेशान, दिहाड़ी देकर मजदूरों से तुड़वाए और लोगों को फ्री में बांटे

Saturday, Mar 29, 2025-02:07 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार) : टमाटर के दाम गिरने की वजह से किसानों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। मंडी में टमाटर खरीदी नहीं हो रही है। इसकी बड़ी वजह सामने आई है मंडी में व्यापारी दूसरे जिलों से टमाटर मंगवा रहे है जिसका असर लोकल किसानों पर पड़ रहा है ऐसे ही मध्य प्रदेश के बैतूल बाजार के एक उन्नत किसान जोकि अपने एक एकड़ खेत में लगे टमाटर लोगों को फ्री में बांट रहे है जोकि काफी चर्चा में बने हुए हैं।

PunjabKesari

बैतूल बाजार के उन्नत किसान भूपेंद्र किशोर उर्फ छुट्टू पवार इन्होंने करीब डेढ़ एकड़ खेत में टमाटर की फसल लगाई हुई है और फसल भी खूब जमी जिससे टमाटर की बंपर पैदावार हो रही है लेकिन बाजार में टमाटर के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं जिससे बैतूल मंडी में टमाटर नहीं बिक रहा है। किसान भूपेंद्र रोजाना अपने खेत से मजदूर लगाकर टमाटर तुड़वा रहे हैं और बैतूल बाजार नगर में घूमकर लोगों को फ्री में बांट रहे हैं।

PunjabKesari

उनका कहना है कि बड़ी लागत से खेत में टमाटर लगाया है लेकिन बाजार में नहीं बिक रहा खेतों में खराब होगा इससे अच्छा है कि वे लोगों में बांट दे दान कर दें जिससे उन्हें पैसे तो लेकिन पुण्य जरूर मिलेगा।

PunjabKesari

भूपेंद्र बताते हैं कि वे बहुत समय से सब्जियों की खेती करते आ रहे है लेकिन इस समय जो हाल टमाटर के हैं वैसा पहले नहीं हुआ उन्होंने एक एकड़ खेत में 55 हजार रुपए की लागत लगाकर देशी टमाटर लगाया और टमाटर की पैदावार भी अच्छी हुई लेकिन दाम नहीं मिल रहे जिससे बड़ा नुकसान हो गया है। खेतों में लगे टमाटर खेत में छोड़ भी नहीं सकते क्योंकि टमाटर खेत में पककर गिरेगा तो वह अगली फसल में बीज फिर उग जाएगा और दूसरी फसल खराब करेगा। इसलिए मजदूरी देकर मजदूरों से टमाटर तुड़वाकर खेत खाली कर रहे हैं। लोगों को फ्री में बांट रहे हैं और ज्यादा पके टमाटर खेतों के बाहर फेंक दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News