सतना में नहर में गिरी बाइक, दो छात्रों की मौत

Saturday, Mar 29, 2025-06:12 PM (IST)

सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज एक नहर में बाइक के गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोलगवां थाना क्षेत्र में मेडिकल कालेज के निकट दो लोग बाइक के साथ नहर में जा गिर गये। इस हादसे में विकास व अनुराग दो युवकों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, शहर के मेडिकल कॉलेज के 4 स्टूडेंट 2 बाइक से जा रहे थे जिनमें से दो छात्र बाइक समेत नहर में गिर गए। दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य छात्रों ने नहर में कूदकर अपने दोस्तों की जान बचाने की कोशिश भी की। दोनों दोस्तों को भी स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाया। मेडिकल कॉलेज के पास नहर में बैरिकेड न होने पर की वजह से यह हादसा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News