छिंदवाड़ा में बाइक और डंपर की हुई जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

Thursday, Mar 27, 2025-06:47 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार की देर रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है, देहात थाना क्षेत्र की यह घटना है यहां पर RTO ऑफिस के पास तेज रफ्तार डंपर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और एक की अस्पताल में मौत हो गई है। 

गुरुवार को दोनों युवकों का पोस्टमार्टम कराया गया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार डंपर और बाइक की जोरदार टक्कर हुई थी और हादसे में बाइक सवार विजय और उसके दोस्त सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

PunjabKesariविजय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। सौरभ की इलाज के दौरान मौत हो गई है। देहात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है, चालक वाहन छोड़कर भाग गया है, पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News