शहडोल में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइकिल में मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत

Thursday, Mar 20, 2025-06:08 PM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक पैदल और एक साइकल से जा रहे शख्स को टक्कर मार दी, साइकल सवार बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, पैदल जा रहा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, इस घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया, वहीं घटना के बाद नाराज वकीलों व स्थानीय लोगों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर जमकर विरोध किया है। तेज बारिश के बीच पन्नी लगाकर लोग सड़क पर जाम लगाकर विरोध कर रहे थे।

तहसील के सामने सीसीटीवी कैमरा व ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया, सूचना पर मौके पर ब्यौहारी पुलिस पहुंच गई थी। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास स्टेट हाइवे की यह घटना है। 

PunjabKesariबताया जा रहा है कि राम अवतार जमीनी मामले को लेकर तहसील आए थे और जब वह सड़क पार कर रहे थे तभी चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, रामअवतार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News