मुर्गी लोड पिकअप और ट्रक में जोरदार टक्कर, दो की मौत, 3 गंभीर घायल, कई मुर्गियां भी मारी गई

Wednesday, Mar 19, 2025-08:01 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के एनएच 43 पर स्थित बघेल ढाबा के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया। जहां मुर्गी लोड पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि घटना पिकअप का टायर फटने से हुई। हादसे में दो की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं 3 लोग गंभीर घायल हो गए। इस हादसे में कई मुर्गियां भी मारी गई है।

PunjabKesari

हादसे में इस दुर्घटना में पिकअप में सवार राम बाहरी व बलदेव सिंह की मौत हो गई। वे क्षतिग्रस्त पिकअप में फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और दोनों घायलों को बाहर निकाला गया, इस घटना में ट्रक ड्राइवर सहित मंटू कोल, नीरज यादव,ऋषि यादव को गंभीर चोटे आई है। ट्रक चालक स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया था और जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया,  यह घटना सोहागपुर थाना क्षेत्र के एनएच 43 पर स्थित बघेल ढाबा के पास हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News