गणेश सवारी में निकाली गई लव जिहाद की झांकी, मस्जिद के सामने हो गया पथराव, भारी पुलिस बल तैनात
Friday, Sep 05, 2025-08:26 PM (IST)

उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर में भगवान गणेश की सवारी के दौरान उपजे विवाद ने तनाव का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, सवारी में बनाई गई लव जिहाद की झांकी को लेकर आपत्ति जताई गई। जैसे ही झांकी मोती मस्जिद के पास से गुजरी, उस पर पथराव हो गया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया।
मुस्लिम समाज का विरोध, तहसील कार्यालय का घेराव
बताया जा रहा है कि झांकी में दिखाए गए पुतलों पर टोपी, दाढ़ी और बुर्का पहनाए जाने पर मुस्लिम समाज ने आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद करीब 200 से ज्यादा लोग तहसील कार्यालय पहुंचे और विरोध जताया। समाज के लोगों ने मांग की कि विवादित हिस्से को तुरंत हटाया जाए। एसडीएम ने मौके पर बदलाव करवाने का आश्वासन दिया, लेकिन कुछ युवा नाराज होकर वहां से चले गए।
पुलिस-प्रशासन की सख्ती, माहौल शांत
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। झांकी में आवश्यक बदलाव कर जुलूस को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई। सवारी में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल थे, लेकिन अब माहौल शांतिपूर्ण है। प्रशासन ने बताया कि घटना के दौरान लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में पथराव की पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।