ट्रेन में चोरी करते पकड़ा गया, पुलिस को सौंपने के लिए 2 सौ किमी तक हाथ बांधकर ले जाना पड़ा

Tuesday, Sep 16, 2025-11:56 AM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में ट्रेन में यात्रियों ने चोर को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर उसके हाथ बांधकर खंडवा स्टेशन लाकर जीआरपी के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस पूरी घटना से आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर जमकर आक्रोश जताया।

दरअसल, मंगलवार भुसावल से खंडवा की तरफ आ रही महानगरी ट्रेन में चालीस गांव से तीन युवक चढ़े थे, उसके बाद यह लोग यात्रियों के बेग लेकर भाग रहे थे जिसमें से एक पकड़ा गया और दो फरार हो गए। जिसे पकड़ा यात्रियों ने उसकी पहले जमकर पिटाई की, फिर हिम्मत दिखाकर भुसावल से खंडवा तक हाथ बांधकर लाए और जीआरपी को सौंपा।

PunjabKesari

यात्री ने बताया कि भुसावल के पास बैग लेकर भाग रहे युवक को कुछ यात्रियों पकड़कर जमकर पीटा और उसके हाथ बांध दिया। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लगभग 200 किलोमीटर दूर से यात्री आरोपी को लेकर आए कोई जवाब नहीं आया आरपीएफ का, बीच में आए स्टेशन से भी कोई सुरक्षाकर्मी भी ट्रेन में नहीं चढ़ा।

यात्रियों ने आरोप लगाया कि मुंबई से वाराणसी जा रही महानगरी 22178 यात्री गाड़ी के AC कोच B6 में आरोपी बैग लेकर भाग रहा था जिसको पकड़ा पर कोई आरपीएफ का जवान नहीं था जिसकी वजह से बिना टिकट लोग AC कोच में बिना किसी रोक टोक आ जाते है। आक्रोशित यात्री ने आरोप लगाया कि इस तरह के आरोपी ही रेप करते हैं। इनको बख्शा नहीं जाना चाहिए। इसमें जीआरपी और आरपीएफ की गलती है कोई भी ट्रेन के अंदर नहीं था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News