गर्लफ्रेंड ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने लगाए आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

Monday, Oct 20, 2025-03:49 PM (IST)

भोपाल: भोपाल के टीटी नगर इलाके में रहने वाले नगर निगम के कर्मचारी गोकुल पंवार (20) ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग में असफलता से जुड़ा बताया जा रहा है।

ये है पूरा मामला..
पुलिस के अनुसार गोकुल पंवार नगर निगम के सीवेज डिपार्टमेंट में आउटसोर्स कर्मचारी था। घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला, इसलिए आत्महत्या के कारणों का पूरी तरह खुलासा नहीं हो सका। हालांकि परिजनों ने प्रेम में नाकामी के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।

परिजनों का बयान
मृतक के भाई आकाश पंवार ने बताया कि गोकुल का एक युवती से कई महीनों से प्रेम प्रसंग था और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। रविवार को अचानक युवती ने भाई का कॉल उठाना बंद कर दिया और ज्यादा कॉल करने पर उसे ब्लॉक कर दिया। इस घटना से गोकुल काफी परेशान और तनावग्रस्त था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले की सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News