2024 जाते जाते लखपति बना गया...नौकरी नहीं मिली तो ग्रेजुएट लड़के ने पन्ना में आजमाई किस्मत, खुदाई में मिला बेशकीमती हीरा

Monday, Dec 30, 2024-05:16 PM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले की हीरा खदानों में साल 2024 के आखिरी दिनों में हीरे मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज 30 दिसंबर 2024 को फिर एक युवक को 4 कैरेट 1 सेंट का नायाब हीरा मिला है। युवक ने अपने पिता एवं मित्रों के साथ पहुंचकर इस हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया है, जो आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

PunjabKesari

हीरा धारक अजय सिंह यादव पिता संतोष सिंह यादव जिला पंचायत उपाध्यक्ष पन्ना ने बताया कि वह ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं होने पर उसने हीरा खदान में किस्मत आजमाने का विचार किया।

PunjabKesari

इसी विचार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ग्राम सरकोहा के लच्छी पाल की निजी भूमि में हीरा खदान के लिए हीरा कार्यालय पन्ना से पट्टा जारी करवा कर फरवरी 2024 में हीरा खदान शुरू की। जहां 10 महीने की मेहनत के बाद आज 30 दिसंबर 2024 को सोमवती अमावस्या के दिन 4 कैरेट 1 सेंट का नायाब हीरा मिला है, जो हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कर दिया गया है।

PunjabKesari

हीरा कार्यालय के लिपिक सुनील जाटव और खनिज निरीक्षक नूतन जैन की उपस्थिति में हीरे की परख की गई, जो 4 कैरेट 1 सेंट का उज्जवल किस्म का बताया गया है। इस हीरे की कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है। अजय ने कहा है कि हीरा नीलामी से मिलने वाली रकम से वह कोई व्यवसाय शुरू करेगा। युवक को हीरा मिलने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल बताया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News