VIP कल्चर छोड़ सड़क किनारे शॉपिंग करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री, किया UPI पेमेंट, ई रिक्शा में किया सफर

Sunday, Oct 19, 2025-03:23 PM (IST)

धार: केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने इस दीपावली अपने गृह नगर धामनोद के लोकल मार्केट से खरीदी करते हुए वीआईपी कल्चर को पीछे छोड़ दिया। मंत्री ने बाजार से दीपक-बर्तन और साज-सज्जा का सामान खरीदा और पूरा भुगतान अपने फोन के माध्यम से यूपीआई से किया।

PunjabKesari, VIP Culture, Local Market Shopping, Savitri Thakur, Diwali Shopping, UPI Payment, Dharmnod, Madhya Pradesh News, Local Business Support, Digital Payment, Festival Shopping

सावित्री ठाकुर ने बताया कि दीपावली और अन्य त्योहारों के समय वह हमेशा लोकल मार्केट से ही खरीदारी करती हैं। इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "लोकल फॉर वोकल" के संदेश को समर्थन देना और स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देना है।

व्यापारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री के इस कदम पर खुशी जताई। खास बात यह रही कि मंत्री बाजार में इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा (ऑटो) से आईं और खरीदी के सभी लेन-देन डिजिटल माध्यम से किए। यह पहल स्थानीय अर्थव्यवस्था और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण मानी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News