इंदौर के बाद अब इस मेडिकल कॉलेज में चूहों का आतंक, मरीजों और अटेंडर के पैर कुतरे

Tuesday, Sep 16, 2025-01:05 PM (IST)

जबलपुर: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग से बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां अस्पताल में भर्ती दो मरीजों और एक अटेंडर के पैरों को रात में चूहों ने कुतर डाला। सुबह परिजनों ने जब घाव और खून के निशान देखे तो हड़कंप मच गया और तुरंत प्रबंधन को सूचना दी गई। पीड़ितों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

PunjabKesari, Jabalpur medical college, Subhash Chandra Bose Medical College, mental health department, hospital negligence, rat menace, patient safety, attendant injured, healthcare crisis, pest control failure, hospital management, Madhya Pradesh news

परिजनों का आरोप.. लंबे समय से बनी समस्या

मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में चूहों की समस्या कोई नई नहीं है। मानसिक रोग विभाग में पहले भी कई बार चूहों के दौड़ने और मरीजों तक पहुंचने की शिकायत की गई, लेकिन प्रबंधन ने अनदेखी की। इंदौर में हुई इसी तरह की घटना के बाद भी जबलपुर मेडिकल कॉलेज प्रशासन नहीं चेता।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर सवाल

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का दावा है कि चूहों को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है। लेकिन जिस तरह मरीजों और अटेंडर के पैर कुतरने की घटना सामने आई है, उससे यह साफ होता है कि व्यवस्थाएं केवल कागजों तक ही सीमित हैं। इस घटना ने न सिर्फ अस्पताल की लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि मरीजों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों ने मांग की है कि तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि मरीजों की जिंदगी को चूहों के आतंक से बचाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News