पहलगाम हमले में पति शुभम को खोने वाली ऐशन्या का BCCI पर फूटा गुस्सा! बोली-उन 26 परिवारों के साथ आपकी भावना ही नहीं, क्योंकि आपके घर से कोई नहीं गया!
Sunday, Sep 14, 2025-04:15 PM (IST)

भारत-पाकिस्तान मैच( देश शर्मा): एशिया कप 2025 में रविवार को भारत- पाकिस्तान क्रिकेट मैच है लेकिन इस मैच का विरोध लगातार जारी है । अब इस मैच को लेकर पहलगाम हमले में पति शुभम द्विवेदी को खोने वाली ऐशन्या द्विवेदी का गुस्सा बीसीसीआई के खिलाफ जमकर फूटा है। ऐशन्या ने कहा है कि बीसीसीआई को ये मैच स्वीकार ही नहीं करना चाहिए था। इसको लेकर हमारे ही देश के लोग गलती कर रहे हैं।
शायद BCCI वालों के घर से कोई नहीं गया - ऐशन्या
ऐशन्या ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लगता है BCCI के इमोशन ही उन 26 परिवारों के साथ नहीं है। आपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों की शहादत से बीसीसीआई तो कोई मतलब नहीं लगता है, शायद इसलिए कि आपके घर से कोई नहीं गया है ।
ऐशन्या ने भारतीय क्रिकेटर्स पर भी सवाल खड़े किए
इसके साथ ही ऐशन्या ने भारतीय क्रिकेटर्स पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एक-दो खिलाड़ियों के अलावा कोई और खिलाड़ी इस मैच का विरोध नहीं कर रहा है। बीसीसीआई की इतनी हिम्मत नहीं कि आपके ऊपर बंदूक रखकर मैच खेलने के लिए बाध्य करे । इसके साथ ही ऐशन्या ने मैच दिखाने वाले सोनी टीवी पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि ये चैनल जोर-शोर से मैच का प्रचार कर रहा है, शायद वो इस टापिक को नहीं समझ पा रहे हैं। लेकिन आप लोग देश के लिए कुछ करना ही नहीं चाहते हो, क्योंकि आपमें कोई भावना ही नहीं बची है!
इस मैच से जितना भी रेवेन्यू मिलेगा उसका प्रयोग पाकिस्तान टेरेरिज्म के लिए करेगा। इतना बार आतंकवादी हमले होने के बाद भी आप उनसे मैच खेल रहे हैं। देश के लोगों को इस मैच का बायकाट करना चाहिए, लोग टीवी ही न खोलें इससे मैच में रेवेन्यू नही बनेगा और ये मैच वैसे ही फेल हो जाएगा । ऐशन्या ने कहा कि बीसीसीआई को मैने रिक्वेस्ट की थी लेकिन फिर भी ये मैच हो रहा है, इसलिए मेरा आप लोगों और देश की जनता से अपील है कि इस मैच का बायकाट किया जाए !