ग्वालियर में तनाव के बीच मनाया गया अनिल मिश्रा का जन्मदिन,बोले- हमआरक्षण खत्म करने और संविधान निर्माता BN राव की स्थापना के लिए संकल्पित

Wednesday, Oct 15, 2025-05:45 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): बाबा अंबेडकर पर विवादित टिप्पणी दिए जाने के बाद शुरू हुए विवाद के बीच 15 अक्टूबर को ग्वालियर में कथित तौर पर सोशल मीडिया पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी लेकिन इसी बीच आंदोलन के दो दिन पहले ही OBC महासभा और भीम आर्मी ने कलेक्टर और SSP को ज्ञापन देकर आंदोलन से दूरी बनाने और शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने की बात कही थी। इसके बाद भी बुधवार को शहर वासियों की सुरक्षा और ऐतिहासिक के तौर पर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दी ।

PunjabKesari

पुलिस की निगरानी अंबेडकर पर टिप्पणी करने वाले बीएन राव समर्थक एडवोकेट अनिल मिश्रा और दलित संगठनों के नेताओं पर टिकी हुई है। वहीं इस सारे विवाद के बीच एडवोकेट अनिल मिश्रा के समर्थको ने उनका जन्मदिन मनाया है। जहां कई वकीलों के अलावा BJP के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद अनूप मिश्रा भी पहुंचे और अनिल मिश्रा को जन्मदिन की बधाई दी और गुप्त रूप से बैठक भी की।

जन्मदिन के मौके पर एडवोकेट अनिल मिश्रा ने कहां है कि वह सनातन की स्थापना के साथ संविधान निर्माता के तौर पर बीएन राव का नाम चाहते है। तनाव के बीच जन्मदिन को लेकर उन्होंने कहा कि मैं तो घर में जन्मदिन मना रहा हूं, अगर कोई सड़क पर बना रहा है, तो वह सभी सनातनी है।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर डॉ भीमराव अंबेडकर समर्थक और ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विश्वजीत रतोनियाँ ने शहर में शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने  कहा है कि हमें बाबा साहब यह बताएं मार्ग पर शांतिपूर्वक चलना है और युवाओं के साथ मिलकर आधुनिक भारत बनाना है। हमारी तरफ से शांति की अपील की गई है और प्रशासन व पुलिस ने शहर में शांति कायम की है और शहर के लोगों ने भी इस पर अपना सहयोग दिया है और बाबा साहब के शांति के संदेश को स्थापित किया है। लिहाजा शहर में शांति का माहौल बना हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News