डर था कि वो मुझसे शादी नहीं करेगी... लेडी कॉन्स्टेबल से मिला धोखा तो बीएड के स्टूडेंट ने उसी के घर में लगाया फंदा, छोड़ा 5 पन्ने का सुसाइड नोट

Wednesday, Jan 08, 2025-08:11 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : पहले प्यार और शादी के सपने फिर धोखा… धोखा नहीं सह पाया बीएड का स्टूडेंट तो मौत को लगा लिया गले। इंदौर के अन्नपूर्णा थाना इलाके में रहने वाले युवक ने लेडी कॉन्स्टेबल से प्यार में मिले धोखे के बाद उसी के घर में जाकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। वही मृतक ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें सभी बातों का जिक्र किया गया है।

PunjabKesari

दरअसल अन्नपूर्णा इलाके में धार से इंदौर आकर किराए से रहने वाले बीएड छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुनानक कॉलोनी के मकान में उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला। प्रदीप रावत (27) मूल रूप से धार के बांक टांडा का रहने वाला था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह यहां जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था। पिता खेती-किसानी करते हैं।

PunjabKesari

वही मृतक के परिजनों ने बताया कि इंदौर की ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर चल रहा था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने पांच पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है। इसमें उसने लिखा- मैं अपने आप से परेशान हो चुका हूं। खुशबू (बदला हुआ नाम) से 2017 से प्यार करता हूं। मैंने आगे रहकर इसे प्रपोज नहीं किया, खुशबू ही मुझे पसंद कर बात करने लगी। बाद में मुझे पता चला कि वो गांव के किसी लड़के से पहले से ही बात करती है।

PunjabKesari

मुझे पता चला तो मैंने खुशबू को बोला कि चाहे तो उससे ही बात करो या मुझसे। उसने लड़के से बात नहीं करने का प्रॉमिस किया और धीरे-धीरे उससे बात बंद कर दी। फिर वह जोबट के किसी अनजान लड़के से बात करने लगी। इसका पता चलने के बाद उससे भी बात बंद कर दी। हमारी बातें आगे होती रही और सुसाइड नोट में मृतक ने लिखा है कि डर था वो मुझसे शादी नहीं करेगी। 2022 में खुशबू पुलिस एग्जाम में क्वॉलिफाई हुई। मैंने उसकी बहुत मदद की। मुझे डर था अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी, लेकिन वह मुझे भरोसे में रखकर मुझसे संबंध बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद खुशबू बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी।

PunjabKesari

इसकी जानकारी मुझे इंस्टाग्राम चैट से लगी। जानकारी मुझे लगने के बाद मैंने कहा कि मुझे कुछ प्रूफ दे दो या घर वालों से बात कर लो। तब खुशबू ने अपने पापा को कॉल किया और कहा कि प्रदीप शादी करने को कह रहा है। उसके पापा ने मेरे बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी और सगाई के लिए हां कर दी। लेकिन प्रदीप को खुशबू के इरादों पर शक था। इसके बाद उसने उसके घर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News