MP में महिला DSP ने की चोरी! सहेली के घर से 2 लाख और मोबाइल लेकर फरार, Video आया सामने

Wednesday, Oct 29, 2025-02:43 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है। उनके खिलाफ जहांगीराबाद थाना में केस दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार, डीएसपी ने अपनी सहेली के घर से मोबाइल फोन और दो लाख रुपये नकद चोरी किए। फरियादी महिला ने बताया कि वह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर नहाने गई थी, तभी कल्पना रघुवंशी घर में दाखिल हुईं और बैग से रुपये व मोबाइल लेकर निकल गईं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें डीएसपी के हाथ में नोटों की गड्डियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने महिला डीएसपी से मोबाइल बरामद कर लिया है, लेकिन रुपये अब तक नहीं मिले हैं।

फिलहाल, आरोपी डीएसपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। उधर, पुलिस हेड क्वार्टर (PHQ) ने भी इस मामले में नोटिस जारी कर दिया है और विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News