भोपाल के युवक की थाइलैंड में समुद्र में डूबने से मौत,कंपनी टूर पर गया था, घर और इलाके में मातम

Friday, Oct 31, 2025-07:22 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): थाईलैंड में मध्य प्रदेश के युवक के साथ एक दुखद हादसा हुआ है। थाइलैंड में भोपाल के युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक युवक  मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के टूर पर गया था और समुद्र में डूबने से मौत हो गई।

खबर है कि  थाईलैंड ट्रिप पर भोपाल के दो युवक गए थे, जिसमें  एक की समुद्र में डूबने से मौत हो गई। मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के कर्मचारियों का ग्रुप थाईलैंड गया था। मृतक युवक का नाम अंकित साहू था और वो गढ़ाकोटा का रहने वाला था।   बेटे अंकित के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।

लिहाजा सीएम कार्यालय ने शव लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  एसीएस नीरज मंडलोई ने थाईलैंड और भारतीय दूतावास के साथ समन्वय किया है। कल यानीकि 1 नवंबर को अंकित साहू का शव  भारत लाया जाएगा ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News