बड़ी खबर- इंदौर में हास्पिटल में मची अफरा-तफरी, किन्नरों ने की आत्मदाह की कोशिश,भारी बवाल

Wednesday, Oct 15, 2025-11:51 PM (IST)

इंदौर( सचिन बहरानी ): इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया है। जिनका हास्पिटल में इलाज चल रहा है लेकिन इसी दौरान एक बड़ी घटनाक्रम हो गया। किन्नरों ने हास्पिटल में ही आत्मदाह करने की कोशिश की जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई

PunjabKesari

पुलिस वाले किन्नरों को समझाते नजर आए लेकिन किन्नर मानने को तैयार नही थे, इस दौरान भारी बवाल हुआ और कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। पुलिस ने किन्नरो को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन माहौल खराब हो गया  किन्नर जोर –जोर से विलाप करते रहे । 

लिहाजा  नंदलालपुरा क्षेत्र में चल रहे किन्नरों के आपसी विवाद  और किन्नर के साथ कुकर्म करने के मामले में किन्नरों में रोष फैलता जा रहा है। हास्पिटल में हुए इस बवाल से हंगामा मच गया । वहीं किन्नरों की ओर से जो बयान आया है उसमें सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमांयू और पंकज जैन पर  आरोप लगाए गए है। किन्नरों ने इन पर ब्लैकमेल और शोषण करने का आरोप लगाया है। क्या हिंदुस्तान मे हमें जहर पीकर या आग लगाकर अपना परिचय देना पड़ेगा । लिहाजा किन्नर अस्पताल में रोते नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News