बड़ी खबर, SDOP पूजा पांडे को किया गया सस्पेंड, DGP कैलाश मकवाना का बड़ा एक्शन
Friday, Oct 10, 2025-03:07 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): मध्य प्रदेश के सिवनी में पुलिसकर्मियों पर करोड़ों रुपये की हवाला राशि जब्त कर आपस में बांटने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। सिवनी एसडीपीओ पूजा पांडे को निलंबति कर दिया गया है। SDOP पूजा पांडे को डीजीपी कैलाश मकवाना ने सस्पेंड कर दिया है ।
आपको बता दें कि ये मामला सिवनी के बंडोल थाना क्षेत्र से सामने आया था, जहां 8 अक्टूबर को जालना का रहने वाला एक शख्स अपने कुछ साथियों के साथ महाराष्ट्र की गाड़ी में सवार होकर हवाला के करोड़ों रुपये कटनी से नागपुर ले जा रहा था.
इसी बीच पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो आरोपियों का पीछा किया गया, आधी रात को पुलिस ने कार का पीछा करते हुए जंगल में आरोपियों को पकड़ लिया और हवाला के 3 करोड़ रुपये कब्जे में ले लिए।लेकिन इसके बाद पुलिसकर्मियों ने खेल करते हुए आरोपियों को मौके से भगा दिया और बरामद की गई रकम को आपस में ही बांट लिया.
लिहाजा इसी मामले में SDOP पूजा पांडे पर सस्पेंशन की गाज गिरी है ।आरोप है कि एसडीओपी पूजा पांडे की भूमिका पर भी सवाल उठे थे, क्योंकि पूजा पांडे को पूरे मामले की जानकारी थी।