बड़ी खबर: लव-ड्रग्स जिहाद के आरोपी ‘मछली’ परिवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
Wednesday, Oct 08, 2025-03:49 PM (IST)

भोपाल : लव लैंड और ड्र्ग्स जिहाद में फंसे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गैंगस्टर यासीन अहमद उर्फ मछली के परिवार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जस्टिस विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने निर्देश दिया कि परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के बैंक खाते डिफ्रीज किए जाएं।
कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं है। हालांकि, यदि पुलिस जांच में याचिकाकर्ता के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पाई जाती है, तो पुलिस कानून के अनुसार स्वतंत्र कार्रवाई कर सकती है।
मछली परिवार ने याचिका में आरोप लगाया था कि उन्हें निशाना बनाकर कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना था कि जिला और पुलिस प्रशासन ने सिर्फ उनकी संपत्तियों को ध्वस्त किया, जबकि सरकारी जमीन पर मकान बनाने वाले अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा, कोई क्रिमिनल केस दर्ज न होने के बावजूद उनके बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए और शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। सिंगल बेंच ने सुरक्षित रखे फैसले को सार्वजनिक करते हुए उक्त निर्देश दिए हैं, जिससे मछली परिवार को कानूनी राहत मिली।