बीजेपी नेता की बीच बाजार पिटाई, कॉलर पकड़ी और जड़ दिए थप्पड़
Sunday, Oct 26, 2025-06:36 PM (IST)
विदिशा : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में शनिवार को एक बीजेपी नेता को बीच बाजार थप्पड़ जड़ने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता और एडवोकेट विमल तरण को एक व्यक्ति ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। माना जा रहा है कि नेता के सोशल मीडिया पर स्थानीय नेताओं के खिलाफ किए गए पोस्ट को लेकर यह विवाद हुआ। इसी रंजिश के चलते आरोपी ने उन्हें निशाना बनाया।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और अज्ञात हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

