BJP नेता की हत्या, नक्सलियों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, गृहमंत्री ने लिया बड़ा फैसला!

Tuesday, Oct 14, 2025-02:12 PM (IST)

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की निर्मम हत्या कर दी। घटना की जिम्मेदारी भाकपा (माओवादी) की माड़ेड़ एरिया कमेटी ने ली है। बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है और इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

देर रात घर में घुसकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, यह घटना इलमिडी थाना क्षेत्र के ग्राम मुंजाल कांकेर की है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात करीब 4 से 5 नक्सली सादे कपड़ों में पूनम सत्यम के घर पहुंचे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा फेंका, जिसमें इस हमले की जिम्मेदारी माड़ेड़ एरिया कमेटी ने ली है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पूनम सत्यम लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर था। उन्हें कई बार धमकियां भी दी गई थीं, लेकिन वह लगातार भाजपा के संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय थे।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने निंदा की
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ‘बस्तर की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नक्सलवाद अब समाप्त होना चाहिए। कई बड़े नक्सली गुट भी हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में आने की इच्छा जता चुके हैं।’ गृहमंत्री ने आगे बताया कि, लगभग एक साल पहले एक नक्सली महिला ने गढ़चिरौली (छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा) पर आत्मसमर्पण किया था, जिसके बाद उसके पति ने भी सरेंडर किया। अब बस्तर में कई नक्सली संगठन आत्मसमर्पण के लिए तैयार हैं। जो मुख्यधारा में आना चाहते हैं, उनका स्वागत होगा, लेकिन जो हिंसा जारी रखेंगे, उनसे सुरक्षाबल सख्ती से निपटेंगे।

PunjabKesari, Bijapur Naxal Attack, BJP Worker Murder, Poonam Satyam, Maoist Violence, Chhattisgarh News, Bastar Security, Home Minister Vijay Sharma, CPI Maoist, Naxalism in India, Chhattisgarh Politics

प्रशासन और पुलिस सतर्क
घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें जंगलों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं। प्रशासन ने भी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की है ताकि नक्सली गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News