बिहार तो ट्रेलर है, बंगाल बाकी है...भाजपा नेता का बड़ा बयान, RJD और राहुल गांधी पर साधा निशाना

Sunday, Nov 16, 2025-07:01 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता प्रदीप भंडारी रविवार को इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने वोटिंग के जरिए साफ संदेश दे दिया है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल के साथ खड़े हैं। भंडारी ने दावा किया कि राहुल गांधी और पूरी विपक्षी राजनीति के झूठ का पर्दाफाश हो चुका है।

भंडारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के भीतर ही अब दो फाड़ हो चुके हैं और कई नेता राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं RJD पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह परिवारवाद के बोझ तले दब चुकी है। भंडारी बोले—“जो अपने परिवार को नहीं संभाल पा रहे, वे बिहार को क्या संभालेंगे? प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके थे कि चुनाव के बाद परिवारवादी पार्टियां एक-दूसरे से लड़ेंगी, और वही अब होता दिख रहा है।”

बीजेपी प्रवक्ता ने बिहार में शांतिपूर्ण मतदान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बार एक भी बूथ पर री-पोलिंग नहीं हुई, जो दर्शाता है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और फ्री हैंड तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह जब विपक्ष हारता है, तो वह लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर सवाल उठाना शुरू कर देता है, लेकिन इस बार बिहार की जनता ने ऐसे आरोपों को नकार दिया है।

उन्होंने बिहार की जीत को महिलाओं और युवाओं की जीत बताया। उन्होंने कहा “बिहार तो ट्रेलर है, अभी बंगाल बाकी है।” भंडारी ने आगे कहा—“बिहार की महिलाओं और युवाओं ने रिकॉर्ड मतदान कर देश को यह संदेश दिया है कि वे विकास के पक्षधर हैं। यह परिणाम विकास की राजनीति की जीत है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena