भाजपा नेता की गुंडागर्दी! पुलिसकर्मियों से की मारपीट, कहा- हमारी सरकार, कानून हमारा, तुम्हारी क्या औकात

Friday, Sep 19, 2025-01:00 PM (IST)

भोपाल : चेक बाउंस मामले में फंसे भाजपा नेता श्याम मंडलोई का पुलिसकर्मियों से मारपीट और झूमाझटकी का मामला सामने आया है। जहां अदालत के आदेश पर भाजपा नेता श्याम मंडलोई को गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की गई। पुलिस से कहा- हमारी सरकार, कानून हमारा, तुम्हारी औकात क्या है।

PunjabKesari

भाजपा नेता के खिलाफ चेक बाउंस मामले में अदालत ने आरेस्ट वारंट जारी किए है। इसी की तामील में पुलिसकर्मी उसे गिरफ्तार करने पहुंचे थे। जैसे ही पुलिसकर्मी राजगढ़ स्थित शिवधाम कॉलोनी पहुंचे इस दौरान भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों के पीछे डंडा लेकर पड़ गए। इतना ही नहीं उनके साथ धक्कामुक्की भी की। नेता ने घटना का वीडियो बना रहे पुलिसकर्मी के हाथ से मोबाइल छीनकर फेंक दिया और अपने रसूख की धमकी दी। पुलिसकर्मियों की मानों तो भाजपा नेता ने उन्हें पार्टी का रौब देते हुए वहां से लौटने को कहा और धमकाया।

भाजपा नेता के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई

पीड़ित आरक्षकों ने घटना की जानकारी देहात थाना प्रभारी व एसपी को दी लेकिन भाजपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हुई। हालांकि घटना के बाद फिर से जाकर पुलिस कर्मियों ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। पीड़ित पुलिसकर्मियों ने भाजपा नेता की जमानत अर्जी पर आपत्ति जताई और अपने साथ हुई मारपीट के वीडियो अदालत में पेश किए। उन्होंने आवेदन में मंडलोई व उनकी पत्नी के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कराने की गुहार लगाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News