भाजपा विधायक संजय पाठक ने फहराया उल्टा राष्ट्रीय ध्वज, वीडियो वायरल

Saturday, Aug 16, 2025-05:00 PM (IST)

कटनी : मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक ने स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा राष्ट्रीय झंडा फहरा दिया। कटनी जिले की विजयाराघवगढ़ विधानसभा से विधायक संजय पाठक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ध्वजारोहण के दौरान तिरंगे की केसरिया पट्टी नीचे की ओर थी। इस कार्यक्रम में एसडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग की।

दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर विजयराघवगढ़ किले पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा विधायक संजय पाठक ने ध्वजारोहण किया, लेकिन उल्टा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई ने कहा कि वीडियो के माध्यम से एक मामला हमारे संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। यह सिर्फ प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं बल्कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News