इंदौर में इंसानियत हुई शर्मसार: तीन बेजुबान श्वानों को डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, वीडियो वायरल
Sunday, Aug 03, 2025-03:58 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर में तीन बेजुबान श्वानों को डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला लसूड़िया क्षेत्र का है। घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है। पीपल्स फॉर एनिमल के पदाधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, लसूड़िया क्षेत्र में एक व्यक्ति ने तीन श्वानों पर डंडों से बेरहमी से हमला किया और उनकी हत्या कर दी। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किस तरह श्वानों पर डंडों से हमला कर रहा है और बाद में उन्हें बोरे में भर देता है।
इस घटना का CCTV वीडियो रविवार दोपहर 2 बजे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पीपल्स फॉर एनिमल के पदाधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।