खदानों पर जुर्माना, जमीन सौदे के आरोप.. जानिए कितने विवादों से घिरे हैं BJP MLA संजय पाठक, देखिए पूरी लिस्ट?

Thursday, Sep 04, 2025-03:55 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों में शुमार संजय पाठक इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाई कोर्ट के जज विशाल मिश्रा के खुलासे, अवैध खनन के आरोपों और विवादित जमीन खरीद के मामलों ने उन्हें एक बार फिर राजनीतिक हलचल के केंद्र में ला दिया है। आइए जानते हैं आखिर क्यों चर्चाओं में हैं संजय पाठक...

PunjabKesari, Sanjay Pathak, BJP MLA, Katni, Madhya Pradesh Politics, Illegal Mining, High Court, Justice Vishal Mishra, Political Controversy, Digvijay Singh Government, Transparency

शुरुआत इस शिकायत से हुई...

कटनी निवासी आशुतोष मनु दीक्षित ने जून 2025 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था, कि आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में शिकायत दर्ज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। याचिका के कुछ दिनों बाद ही राज्य के खनिज विभाग ने पाठक परिवार से जुड़ी तीन कंपनियों आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, निर्मला मिनरल्स और पैसिफिक एक्सपोर्ट्स पर 443 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई भारतीय खनन ब्यूरो के आंकड़ों और सैटेलाइट इमेजरी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें जबलपुर के सिहोरा तहसील में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की पुष्टि हुई।


इसे भी पढ़ें- ‘242 करोड़ की संपत्ति, प्राइवेट जेट और खदानों के मालिक हैं संजय पाठक’ जज के खुलासे से पड़े बड़ी मुश्किल में 

विधानसभा में CM मोहन ने भी स्वीकारा! 


6 अगस्त को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी माना कि कंपनियों ने स्वीकृत सीमा से अधिक खनन किया है। उन्होंने बताया कि तय सीमा से ज्यादा खनन होने के बावजूद सरकार को लगभग 1,000 करोड़ रुपए की राशि जमा नहीं की गई। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिकायत के आधार पर 23 अप्रैल को जांच दल का गठन किया गया था। 6 जून को सौंपी गई रिपोर्ट में 443 करोड़ 4 लाख 86 हजार 890 रुपए की वसूली तीनों कंपनियों से निकाली गई। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि इस राशि पर जीएसटी की वसूली अलग से होगी।

ये भी पढ़ें- HC के जज ने BJP MLA संजय पाठक पर लगाए आरोप, बोले- रिकवरी केस के लिए मुझे फोन किया! खुद को केस से किया अलग

सहारा और जमीनी सौदे के विवादों में भी फंसे!

यह पहला मौका नहीं है जब संजय पाठक विवादों में आए हों। उन पर सहारा समूह की जमीन औने-पौने दाम में खरीदने का आरोप भी लग चुका है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने आरोप लगाया था कि पाठक ने भोपाल, जबलपुर और कटनी में सहारा की 310 एकड़ जमीन मात्र 90 करोड़ रुपए में खरीदी, जबकि उसका बाजार मूल्य लगभग 1,000 करोड़ रुपए था। यह भी आरोप है कि रजिस्ट्री के दौरान आवासीय जमीन को कृषि भूमि दिखाकर स्टाम्प ड्यूटी की चोरी की गई। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। 
 
 

इन विवादों से चर्चा में हैं BJP विधायक संजय पाठक

  • हाईकोर्ट में अवैध खनन पर केस
  • 443 करोड़ रुपए का जुर्माना
  • सहारा जमीन सौदे का विवाद
  • न्यायपालिका और राजनीति में हलचल

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News