भाजपा सांसद का चढ़ा पारा...ड्राइवर को जड़ दिया थप्पड़! कांग्रेस ने साधा निशाना

Friday, Oct 31, 2025-03:27 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश के सतना जिले से BJP सांसद गणेश सिंह ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के कार्यक्रम के दौरान हाइड्रोलिक क्रेन ड्राइवर को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सेमरिया चौक पर रैली के दौरान हुई जब सांसद संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर क्रेन के जरिए माल्यार्पण कर रहे थे। इसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक पारा चढ़ गया है। कांग्रेस ने मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस नेता अभिनव बरौलिया ने कहा कि मध्यप्रदेश के सतना में भाजपा के सांसद नगर निगम के एक कर्मचारी को चाटा मार रहे हैं। इसी को कहते भाजपाई अहंकार और दंभ। उन्होंने कहा कि भाजपा न जनता की है और न किसी की है सिर्फ और सिर्फ अंहकार की है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के कार्यक्रम के दौरान सांसद गणेश सिंह सेमरिया चौक पर रैली में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर क्रेन के जरिए माल्यार्पण क क्रेन से अचानक झटका लग गया, जिससे सांसद नाराज़ हो गए और गुस्से में ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और प्रशासन घटना की पूरी जानकारी जुटा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News