BJP नेता के घर ब्लिंकिट डिलीवरी बॉयज का हमला, दरवाजा नहीं खोला तो नौकरों को पीटा, महिलाओं के फाड़े कपड़े

Sunday, Oct 12, 2025-07:10 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): राजधानी के कोलार इलाके में शनिवार को डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि करीब 12 से ज्यादा डिलीवरी बॉयज एक ग्राहक के घर पहुंचे और लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान महिलाओं से बदसलूकी और गाली-गलौज करने के आरोप भी लगे हैं। रविवार को इस घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

PunjabKesari, Bhopal, Blinkit, Delivery Boys, Violence, Customer Attack, Women Assault, Viral Video, CCTV Footage, Kolar Police, Madhya Pradesh, Trending News, Viral Incident, Colony Fight, Breaking News, Urban Crime

कैसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, दानिश हिल्स कॉलोनी निवासी हर्षित गुरु के घर पार्सल डिलीवर करने ब्लिंकिट का एक कर्मचारी पहुंचा था। पार्सल के भुगतान के दौरान हर्षित की पत्नी ने कुछ राशि कैश में और बाकी ऑनलाइन देने की बात कही। इस पर डिलीवरी बॉय ने पूरी राशि एक ही माध्यम से भुगतान करने की मांग की। विवाद बढ़ने पर नौकरों ने डिलीवरी बॉय को घर से बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों को लेकर वापस लौटा और घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की।
 

पीड़ित है बीजेपी नेता
हमले के समय घर में बीजेपी नेता हर्षित गुरु मौजूद थे, लेकिन आरोपियों की संख्या देखकर वे बाहर नहीं आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। टीआई संजय सोनी के मुताबिक, मारपीट, धमकाने और गाली-गलौज की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच जारी है। वहीं, CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News