ग्वालियर में BN राव के समर्थकों का भारी हंगामा! रोक के बावजूद हनुमान मंदिर में रखा आयोजन, पुलिस फोर्स ने रोका तो काटा बवाल

Tuesday, Oct 14, 2025-05:35 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर और बी एन राव के समर्थकों के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। आज एक बार फिर बी एन राव रक्षक मोर्चे द्वारा सिटी सेंटर स्थित हनुमान मंदिर में रामचरितमानस का पाठ आयोजित करने की कोशिश की गई । हालांकि पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए पहले ही मंदिर में तालाबंदी कर दी। मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी से भड़के रक्षक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर धरना दे दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

PunjabKesari

ग्वालियर में 15 अक्टूबर को दलित संगठनों के आंदोलन के आह्वान से ठीक पहले रक्षक मोर्चे के इस रामचरित मानस के पाठ को रोकने पर एडवोकेट अनिल मिश्रा और रक्षक मोर्चे ने प्रशासन के इस दोहरे रवैये पर सवाल खड़े किए हैं। वही रामचरितमानस के लिए मांगे गए टेंट को पुलिस द्वारा वापस लौटने से अनिल मिश्रा और मौके पर मौजूद सीएसपी हिना खान में विवाद भी देखने को मिला, जिसमें अनिल मिश्रा का सीधे तौर पर आरोप है के दलित संगठनों ने जिस तरह से पूरे शहर में बिना अनुमति दर्जनों आंदोलन किया उसे पर पुलिस प्रशासन ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है।

PunjabKesari

ये सरकार और मुख्यमंत्री सनातन विरोधी है। वही रक्षक मोर्चे ने जय श्री राम नारे लगाए। सीएसपी बी एन राव समर्थक एडवोकेट अनिल मिश्रा ने सरकार पर अंबेडकरवादी होने के आरोप लगाए हैं। उनका यह भी कहना है कि जिस तरह से सरकार ने सनातन धर्म के नाम पर चुनाव में वोट मांगे लेकिन इसके बाद सनातनी सरकार को अगले चुनाव में सबक सिखाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News