MP की लाडली ऑस्ट्रेलिया में बढ़ाएगी भारत का मान, 15 अगस्त पर 10 हजार फीट ऊंची चोटी पर फहराएगी तिरंगा

Friday, Aug 09, 2024-07:38 PM (IST)

बड़वाह (वाजिद खान) : मध्यप्रदेश के बड़वाह की 24 वर्षीय बेटी बुलबुल जाट पर्वतारोही 15 अगस्त पर आस्ट्रेलिया के स्नोई पर्वत माला के सबसे ऊंचे माउंट कोसी कुजको पर 10 हजार फीट की उंचाई पर भारत का तिरंगा फहराएगी। शुक्रवार को आस्ट्रेलिया जाने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पर बेटी बुलबुल का हर्षोल्लास के साथ मोती माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

PunjabKesari

बड़वाह ब्लाक के ग्राम काटकुट की बुलबुल को बधाई देते हुए नपाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि बुलबुल ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वह केवल ऑस्ट्रेलिया ही नहीं दुनिया के विभिन्न पर्वतों पर अपना परचम लहराये यही शुभकामनाएं हैं। विधायक सचिन बिरला ने भी अपने निवास डूडगांव में बुलबुल का स्वागत करते हुए तिरंगा भेट किया व उज्वल भविष्य की कामना की।

PunjabKesari

बता दें कि इसके पूर्व बुलबुल ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र के 1400 फीट की ऊंचाई वाले मरिंदा पर्वत पर माइनस 5 डिग्री में पहुंच कर तिरंगा फहराया था। इस दौरान बुलबुल ने सभी गणमान्य का आभार अभिवादन करते हुए कहा कि वह अपने 9 सदस्य दल के साथ आस्ट्रेलिया रवाना होगी। जहां 15 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News