Bus स्टैंड में खड़ी बस में किया महिला का रेप, पीड़िता बोली- निर्भया जैसा हाल न हो, इसलिए शोर नहीं मचाया

Thursday, Oct 30, 2025-01:05 PM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर में एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। बस स्टैंड पर खड़ी खाली बस में 27 वर्षीय महिला के साथ कंडक्टर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी कंडक्टर विष्णु ओझा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

PunjabKesari, Gwalior Crime, Bus Rape Case, Vishnu Ojha, Madhya Pradesh News, Gwalior News, Crime Against Women, Bus Conductor Arrested, MP Police, Nirbhaya Case, Women Safety

मुस्कुराहट को समझ बैठा ‘इशारा’
आरोपी विष्णु ओझा ने पूछताछ में कबूल किया कि जब महिला ग्वालियर से शिवपुरी के लिए बस में सवार हुई थी, तो वह उसे देखकर मुस्कुरा रही थी। बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और तभी उसने मन बना लिया कि ग्वालियर पहुंचकर वह इस हरकत को अंजाम देगा।

महिला बोली – “निर्भया कांड याद आ गया था”
पीड़िता ने बताया कि जब आरोपी ने जबरदस्ती की कोशिश की, तो वह बेहद डर गई थी। उसे दिल्ली के निर्भया कांड की याद आ गई। डर के कारण उसने शोर नहीं मचाया। घटना के बाद उसका पेट दर्द करने लगा और इन्फेक्शन फैल गया, फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।

पति से अलग रह रही थी पीड़िता
भिंड जिले के फूफ क्षेत्र की रहने वाली महिला की छह साल पहले शादी शिवपुरी निवासी एक युवक से हुई थी। दो साल का बेटा भी है। पति के अत्याचारों से तंग आकर उसने शिवपुरी देहात थाने में शिकायत की थी और फिलहाल भरण-पोषण का केस भिंड कोर्ट में चल रहा है।

PunjabKesari, Gwalior Crime, Bus Rape Case, Vishnu Ojha, Madhya Pradesh News, Gwalior News, Crime Against Women, Bus Conductor Arrested, MP Police, Nirbhaya Case, Women Safety

पांच मिनट में चलेंगे...” कहकर बस में की दरिंदगी
पीड़िता के अनुसार, ग्वालियर बस स्टैंड पर जब बस खाली थी, तब कंडक्टर विष्णु ओझा ने कहा कि “पांच मिनट में चलेंगे”, और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकाया कि अगर शोर मचाया तो हमेशा के लिए खामोश कर दूंगा।”

भागने की तैयारी में था कंडक्टर
वारदात के बाद आरोपी महिला को बस में छोड़कर भाग निकला। लेकिन जैसे ही उसे अंदेशा हुआ कि महिला शिकायत कर सकती है, उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रेवल्स ऑफिस के बाहर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। ग्वालियर पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसका उपचार जारी है। मामले की जांच संवेदनशीलता से की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News