CBI इंस्पेक्टर 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, MP नर्सिंग घोटाले की कर रहा था जांच...

Monday, May 20, 2024-11:53 AM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में सीबीआई ने सीबीआई के ही एक इंस्पेक्टर को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। आपको बता दें कि पकड़े गए इंस्पेक्टर राहुल राज पर मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच की जिम्मेदारी है। सीबीआई की टीम ने रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में स्थित आरोपी इंस्पेक्टर के घर पर छापा मारा और यहां पर उसको रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है। जब आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 7 लाख 88 हजार रुपए नगद और 100 - 100 ग्राम के 2 सोने के बिस्किट मिले हैं। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यक्ष अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन को भी सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि राहुल राज ने कॉलेज की सही रिपोर्ट देने के नाम पर रिश्वत ली थी। पुलिस ने मीडिएटर सचिन जैन को भी पकड़ा है। जिसके बाद चारों आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। 

PunjabKesari
  वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने इंदौर और रतलाम में भी कार्रवाई की है और 9 लोगों को पकड़ा है। जिनको सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा इस मामले पर एनएसयूआई ने दावा किया है कि कुछ महीने पहले ही सीबीआई को शिकायत की थी जिसके चलते यह कार्रवाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News