डबलिन में गूंजा छत्तीसगढ़ का रंग, आयरलैंड तक पहुँची लोकसंस्कृति की पहचान
Wednesday, Jan 21, 2026-08:22 PM (IST)
रायपुर (पुष्पेंद्र सिंह): छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति और कला ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान बनाई है। आयरलैंड की राजधानी डबलिन में स्टेट कल्चरल इवेंट सीरीज़ के अंतर्गत भारतीय दूतावास, डबलिन द्वारा छत्तीसगढ़ केंद्रित भव्य सांस्कृतिक आयोजन का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आयरलैंड में निवासरत भारतीय समुदाय ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्घाटन आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनजातीय परंपराओं, सांस्कृतिक विविधता और विशिष्ट पहचान को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भारत की बहुरंगी संस्कृति को वैश्विक मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करते हैं। आयोजन के दौरान छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, परंपरा और विकास यात्रा पर आधारित प्रभावशाली प्रस्तुति दी गई। साथ ही राज्य के पारंपरिक हस्तशिल्प की प्रदर्शनी ने दर्शकों को खासा आकर्षित किया। छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने डबलिन की धरती पर छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की जीवंत छाप छोड़ी।
कार्यक्रम का समापन छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों के साथ हुआ, जिससे अतिथियों को राज्य की समृद्ध पाक-परंपरा से परिचित होने का अवसर मिला। यह आयोजन छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि डबलिन में आयोजित यह सांस्कृतिक कार्यक्रम राज्य की लोकसंस्कृति को वैश्विक दर्शकों तक पहुँचाने में सफल रहा है। मुख्यमंत्री ने भारतीय दूतावास, डबलिन और आयरलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छत्तीसगढ़ की जनजातीय कला, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक परंपराओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई संभावनाएँ मिलती हैं। मुख्यमंत्री साय ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को देश-विदेश में इसी तरह मंच मिलेगा और राज्य की पहचान विश्व पटल पर और अधिक मजबूत होगी।

