BJP शासित ये राज्य बुजुर्गों के लिए सबसे असुरक्षित, हत्या में नंबर 1, नंबर 2,3 पर भी भाजपा शासित राज्य

Wednesday, Oct 22, 2025-08:44 PM (IST)

रायपुर: देश के सीनियर सिटीज़न्स के लिए छत्तीसगढ़ अब सबसे खतरनाक राज्य बन गया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में हर महीने औसतन 6 बुजुर्गों की हत्या की गई। बुजुर्गों की हत्या की दर 3.6 दर्ज की गई, जो राष्ट्रीय औसत (1.2) से तीन गुना ज्यादा है। बुजुर्गों की हत्या के मामले में पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर भाजपा शासित राज्य हैं।

देश में सबसे ज्यादा बुजुर्गों की हत्या दर छत्तीसगढ़ में..
NCRB रिपोर्ट के अनुसार...

  • छत्तीसगढ़: 3.6 हत्या दर (प्रति लाख बुजुर्ग)
  • अरुणाचल प्रदेश: 3.1
  • मध्य प्रदेश: 2.7
  • तमिलनाडु: 2.7


बढ़ते अपराधों का पैटर्न: अपने ही बन रहे हत्यारे
रिपोर्ट और हालिया मामलों से स्पष्ट है कि राज्य में बुजुर्गों के खिलाफ ज्यादातर अपराध घर या आस-पड़ोस में ही होते हैं।
कई मामलों में रिश्तेदार या पड़ोसी ही हत्यारे निकले हैं।

ताजा मामला: दिवाली की रात पटाखों से शुरू हुआ झगड़ा, बुजुर्ग की हत्या
दुर्ग जिले के भिलाई शहर के बैरागी मोहल्ला पावर हाउस क्षेत्र में दिवाली की रात (20 अक्टूबर) एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब दो युवक अपने घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। सामने वाले घर की महिला ने इसका विरोध किया, जिस पर युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए बुजुर्ग (महिला के ससुर) को युवकों ने घर में घुसकर कटर (धारदार हथियार) से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी और मृतक दोनों पड़ोसी हैं। घटना छावनी थाना क्षेत्र की है।

अपराध के पीछे घरेलू तनाव और सामाजिक असंवेदनशीलता
विशेषज्ञों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों के प्रति बढ़ती हिंसा के पीछे सामाजिक असंवेदनशीलता, पारिवारिक कलह और आर्थिक लालच प्रमुख कारण हैं। अक्सर वृद्धजन अकेले रहते हैं या परिवार से अलग कर दिए जाते हैं, जिससे उन पर हमले और हत्याओं की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News