क्या है सोनू राणा और 25 बच्चों की मौत कनेक्शन? जीतू पटवारी ने किया दावा! जेपी नड्डा को भी लपेटा
Saturday, Oct 11, 2025-02:18 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत पर कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है। ताजा मामले में एक नए नाम की एंट्री हुई है। जीतू पटवारी ने अपने बयान में सोनू राणा नाम के व्यक्ति का जिक्र किया है। उनका दावा है कि सोनू राणा न किसी सरकारी पद पर है और न ही राजनीति से जुड़ा हुआ लेकिन बच्चों की मौत से उसका गहरा कनेक्शन है। जीतू ने सोनू राणा पर आरोप है कि ये शख्स स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल कंपनियों से डील करवाता है।
ड्रग कंट्रोलर को बचाने के लिए सरकार लगातार षड्यंत्र रच रही है!#प्रेसवार्ता I 📍भोपाल pic.twitter.com/V494DSjbOu
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 11, 2025
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ सोनू राणा का फोटो भी जारी किया। कहा- सोनू राणा स्वास्थ्य मंत्री का बेहद खास है और इनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री से जापान का एक डेलिगेशन मिलने आया। ये डेलिगेशन को मिलवाने वाला कोई और नहीं सोनू राणा है। लेकिन किस विभाग का है और क्या कर्मचारी है कोई पता नहीं। क्या ये समाजसेवी है या स्वास्थ्य विभाग का है, क्या है सरकार का किसी भी प्रकार का हिस्सा है ये भी नहीं पता। उन्होंने आरोप लगाए कि जेपी नड्डा का मुख्य सचिव आदित्य सिंह और सोनू राणा के कॉल रिकॉर्ड चेक करने चाहिए तो सारा पता चल जाएगा।
#WATCH | Bhopal: On the issue of deaths due to Coldrif Cough Syrup, Madhya Pradesh Congress President Jitendra (Jitu) Patwari says, "On the 19th, the Maharashtra Health Department had alerted the country's Health Ministry and similarly informed the state's Health Department that… pic.twitter.com/2FHynk8TFl
— ANI (@ANI) October 11, 2025
जीतू ने आगे कहा कि सोनू राणा ये विभाग चलाता है और जितनी सप्लाई होती है, या अलग अलग तरह के टेंडर होते हैं उन सबमें जेपी नड्डा का विभाग और एमपी का स्वास्थ्य विभाग में दोनों के लिंक बने हुए हैं। हमारे स्वास्थ्य विभाग का पीएस यादव, सोनू राणा और आदित्य तीनों मिले हुए हैं। तीनों के फोन कॉल रिकॉर्ड की सीबीआई जांच होनी चाहिए।

