‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर’ अभिनेता असरानी के निधन पर CM ने जताया दुख, अक्षय कुमार भी हुए भावुक

Tuesday, Oct 21, 2025-12:51 PM (IST)

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक गोवर्धन असरानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। 84 वर्षीय असरानी का सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 को मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में निधन हो गया। 

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि असरानी ने अपने लंबे फिल्मी करियर में हास्य और सहायक भूमिकाओं के माध्यम से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्होंने कहा कि 'असरानी जी की कला, उनके संवाद और उनके निभाए किरदार सिनेमा प्रेमियों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे। उनका निधन हिंदी सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।' मुख्यमंत्री ने दिवंगत अभिनेता के परिवार और चाहने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि उन्हें यह दुख सहने की शक्ति मिले। 

CG के CM साय ने जताया दुख... 
विष्णुदेव साय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट और आधिकारिक संदेशों के माध्यम से असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी फिल्मों — “शोले,” “चुपके चुपके,” “बावर्ची,” “छोटी सी बात” ने भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ी है। असरानी का अंतिम संस्कार मुंबई के सांताक्रुज स्थित शास्त्री नगर श्मशानभूमि में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि असरानी की यादें और उनका अभिनय भारतीय सिनेमा की अमूल्य धरोहर बनकर सदैव जीवित रहेंगे।
 


अक्षय कुमार ने भी जताया दुख...
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय ने X पर अभिनेता असरानी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि असरानी जी के निधन से मैं निशब्द हूं. एक हफ्ते पहले ही फिल्म हैवान की शूटिंग के दौरान हमारी मुलाकात हुई थी. बहुत प्यारे इंसान थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी. हेरा फेरी से लेकर भागम भाग, दे दना दन, वेलकम और हमारी अपकमिंग फिल्में जैसे भूत बंगला और हैवान...इन सभी प्रोजेक्ट में काम करते हुए मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा था. उनका जाना हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. असरानी सर, आपने हमें हंसी के लाखों कारण दिए, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News