राष्ट्रध्वज की जगह CM शिवराज ने फहराया था BJP का झंडा, राष्ट्रगान के साथ दी थी सलामी...
Thursday, Jan 28, 2021-06:56 PM (IST)
मध्य प्रदेश डेस्क: दिल्ली में लालकिले पर तिरंगे के सामने उपद्रवियों द्वारा दूसरा झंडा फहराने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय ध्वज की जगह बीजेपी का झंडा फहरा दिया। इतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान द्वारा झंडे को सलामी भी दी गई।
वायरल वीडियो 14 मई 2018 का बताया जा रहा है जहां छतरपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली थी। अब जबकि 26 जनवरी को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर तिरंगे के अपमान की बात सामने आई तो यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।