CMO ने वरिष्ठ BJP नेता के घर में फेंका कचरा, लोग बोले- भाजपा नेता की गलती है, जानिए पूरा मामला
Wednesday, Oct 22, 2025-01:35 PM (IST)
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर परिषद में एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नगर परिषद के सीएमओ शैलेंद्र सिंह ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय के घर में कचरा फेंकवा दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाहर पड़े कचरे को सीएमओ नगर परिषद के अमले से उठवाकर उनके घर के अंदर फेंकवा रहे हैं। यह घटना दीपावली से ठीक पहले की बताई जा रही है, जिससे स्थानीय स्तर पर विवाद और भी गरम हो गया है। वीडियो में सीएमओ शैलेंद्र सिंह अमले को निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं।
छतरपुर में BJP नेता ने सड़क पर फेंका कचरा, तो हरपाल पुर CMO ने भाजपा नेता के घर में फिंकवा दिया कचरा.... दरअसल बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश राय ने घर के बाहर कचरा रखा था, जिसके बाद मौके पर पहुंचे CM शैलेंद्र सिंह ने कचरा बीजेपी नेता के ही घर फिंकवा दिया pic.twitter.com/khgej4ODtm
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) October 22, 2025
BJP नेता बोले- मेरे साथ गलत हुआ
बीजेपी नेता महेश राय ने बताया कि ‘मैंने कचरा सड़क पर रखा था, लेकिन सीएमओ ने उसे मेरे घर के अंदर फेंकवा दिया। जब मैंने मना किया, तो वे नहीं माने। अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है, तो आम जनता के साथ क्या होगा? उन्होंने इस घटना को नगर परिषद की मनमानी और दबंगई बताया है और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।
स्थानीय लोग बोले- गलती बीजेपी नेता की है
वहीं, स्थानीय निवासियों ने एक अलग पक्ष सामने रखा है। उनका कहना है कि सीएमओ के बार-बार मना करने के बावजूद महेश राय ने ही सड़क पर कचरा फेंका था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। इस घटना के बाद हरपालपुर नगर परिषद में प्रशासनिक कार्यप्रणाली और राजनीतिक टकराव पर सवाल उठने लगे हैं।

