क्या शिवराज सिंह ने झूठ बोला? कृषि मंत्री के इस दावे पर बिफरी कांग्रेस- उनकी बुद्धि पर तरस आता है…
Friday, Oct 17, 2025-03:29 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले के बाहर हुए हंगामें को लेकर मामला दर्ज हुआ है। इसके बाद प्रदेश की राजनीति लगातार गरमा गई है। कांग्रेस लगातार सरकार को घेर रही है और सवाल उठा रही है। इसी क्रम में एनएसयूआई मीडिया विभाग के चेयरमेन अंकित पांडे ने इस हंगामे पर बड़ा बयान दिया है और शिवराज सिंह की पोल खोलने का दावा किया है।
अंकित पांडे ने कहा कि मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि जीतू पटवारी सोयाबीन की बात करने उनके घर आए थे लेकिन वो गेहूं का बोरा लेकर आए। शिवराज सिंह चौहान के इस दावे की एनएसयूआई मीडिया विभाग के चेयरमैन अंकित पांडे ने वीडियो जारी कर बताया कि जिस दौरान जीतू पटवारी,शिवराज के बंगले पर पहुंचे थे, उस दौरान उनके पास सोयाबीन के बोरे भी थे और गेहूं के भी। लेकिन शिवराज के बॉडीगार्डर्स ने सोयाबीन के बोरों को अंदर नहीं जाने दिया सिर्फ गेहूं के बोरे जाने दिए और फिर शिवराज ने यह कहानी बना दी कि जीतू पटवारी गेहूं का बोरा लेकर सोयाबीन की बात करने आए थे। अंकित पांडे ने आगे कहा कि मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है कि जब वे हंसते हुए गेहूं के बोरे लाने का जिक्र कर रहे थे, क्या शिवराज सिंह चौहान गेहूं की रोटियां नहीं खाते, गेहूं का उपहास आप कैसे कर सकते हो। उन्होंने मांग की कि अंदर गई सोयाबीन की बोरी हमारी वापस की जाए।