मध्यप्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ता 3 अक्टूबर को PM आवास के बाहर करेंगे विरोध प्रदर्शन

9/30/2019 3:48:56 PM

भोपाल: भोपाल मध्य के विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में तीन अक्तूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन 32,171 करोड़ रूपये की धन राशि जल्द से जल्द जारी करने की मांग को लेकर किया जा रहा है। 

PunjabKesari

आरिफ ने बताया कि एनडीए सरकार ने मध्य प्रदेश को अलग-अलग विषय में दी जाने वाली 32,171 करोड़ रूपये की राशि में जानबूझकर कटौती की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार मध्य प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है। अगर केंद्र सरकार ने जल्द 32,171 करोड़ रूपये की धन राशि मुहैया नहीं कराई तो सहयोगी कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के निवास के बाहर तीन अक्तूबर को दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करेंगे।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस साल रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई है जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ से फसलों का भारी नुकसान हुआ है। इससे निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार को धन की बहुत जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News