सिपाही ने CPR देकर बचाई थी BJP विधायक की जान, सरकार ने दिया बड़ा ईनाम, 50 हजार के साथ प्रमोशन

Tuesday, Oct 14, 2025-02:10 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने मानवता और कर्तव्यनिष्ठा का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाले विशेष सुरक्षा बल (SSF) के सिपाही अरुण सिंह भदौरिया को सम्मानित करने का बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने सिपाही को ₹50,000 नकद पुरस्कार और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब सिपाही भदौरिया को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Indore News, Rau MLA, Madhu Verma, Arun Singh Bhadoriya, Police Hero, Heart Attack Rescue, CPR, Mohan Yadav Cabinet, Double Reward, Out of Turn Promotion, Head Constable

विधायक को दिल का दौरा पड़ा, सिपाही ने दिखाई हिम्मत
घटना 28 सितंबर 2024 की है, जब इंदौर जिले की राऊ विधानसभा से भाजपा विधायक मधु वर्मा को अचानक हार्ट अटैक आया था। मौके पर मौजूद सिपाही अरुण सिंह भदौरिया ने बिना देर किए CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रक्रिया शुरू की और विधायक की जान बचा ली। उनकी त्वरित कार्रवाई से विधायक को समय रहते अस्पताल पहुंचाया जा सका और उनकी स्थिति स्थिर हो गई।

सीएम मोहन यादव ने की थी खुलकर सराहना
जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अस्पताल में विधायक मधु वर्मा से मिलने पहुंचे, तो उन्हें सिपाही की बहादुरी की जानकारी मिली। सीएम ने तुरंत अरुण सिंह भदौरिया को बुलवाया और कहा ऐसे सिपाही हमारे पुलिस परिवार का गौरव हैं। उनकी तत्परता ने न केवल एक विधायक की जान बचाई, बल्कि यह संदेश दिया कि हर पुलिसकर्मी एक जीवन रक्षक हो सकता है।
इसी मौके पर मुख्यमंत्री ने मौके पर ही ₹50,000 नकद पुरस्कार और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का ऐलान किया था।

अब कैबिनेट से मिली औपचारिक मंजूरी
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मामला कैबिनेट में पहुंचा, जहां इसे औपचारिक स्वीकृति दी गई। गृह विभाग ने अब सिपाही भदौरिया के प्रमोशन की अधिसूचना जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। राज्य सरकार का यह फैसला न केवल एक बहादुर पुलिसकर्मी का सम्मान है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि कर्तव्यनिष्ठा और मानव सेवा को हर स्तर पर पहचाना और पुरस्कृत किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News