दलित बुजुर्ग के साथ हैवानियत की हदें पार, लूट नहीं सके तो बदमाशों ने पिछवाड़े में घुसा दी टॉर्च, हालत नाजुक
Saturday, Jul 08, 2023-07:04 PM (IST)
गुना(मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। आदिवासियों, दलितों के साथ लगातार क्रूरता की खबरें आ रही है। हाल ही में सीधी में हुए पेशाब कांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि गुना में एक बुजुर्ग के साथ मानवता को शर्मसार कर देने वाली वारदात को अंजाम दे दिया गया।
जहां लूट के इरादे से एक दलित बुजुर्ग को कुछ बदमाशों ने घेर लिया। जब बुजुर्ग के पास से कुछ नहीं निकला तो उन्होंने गुस्से में उसके पिछवाड़े में टॉर्च गुस्सा दी। टॉर्च की लंबाई लगभग 7 से 8 इंच बताई जा रही है। घटना के बाद से बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है और अस्पताल में इलाजरत है।