बेटी ने पड़ोसी के साथ भागकर की शादी, कोर्ट में पति का किया सपोर्ट, पिता ने खुद को गोली से उड़ाया

Thursday, Apr 10, 2025-05:25 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर में बेटी की लव मैरिज से नाराज शख्स ने आत्महत्या कर ली। नाराज पिता ने लाइसेंसी बदूंक से खुद को गोली मारकर जान गंवा दी। वहीं नाराज मृतक के परिजनों ने लड़के के घरवालों की पिटाई कर दी। जिससे इलाके में तनाव जैसी स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस बल मौके पर मौजूद है। मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है। नाका चंद्रबदनी इलाके में ऋषिराज उर्फ संजू जायसवाल ने बुधवार देर रात अपने घर में लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

PunjabKesari

CSP हिना खान ने बताया कि ऋषिराज की बेटी हर्षिता का पड़ोस में रहने वाले आनंद प्रजापति जो दूसरे समाज का है, के साथ प्रेम प्रसंग था। 15 दिन पहले हर्षिता उसके साथ लापता हो गई थी। परिजनों ने थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि हर्षिता इंदौर में है और उसने आनंद प्रजापति से शादी रचा ली है।

पुलिस ने हर्षिता को उसके पिता और घरवालों के हवाले कर दिया। परिजनों ने हर्षिता को उसके मामा के घर भेज दिया था। इस बीच आनंद ने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगा दी। तीन दिन पहले कोर्ट में सुनवाई हुई तो ऋषिराज की बेटी हर्षिता ने कोर्ट में अपने पति के पक्ष में बयान दिए और उसी के साथ चली गई थी। इस घटना से ऋषिराज कल से दुखी थे। बीती रात खाना खाने के बाद कमरे में गए और फायर कर लिया।

ऋषि राज की खुदकुशी के बाद उसके परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। ऋषि राज के परिजन आनंद के घर पहुंचे और वहां उसके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News