MP : श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने वाली लड़की सदमे में, कार्यक्रम के आयोजक गुरुद्वारा कमेटी के सचिव की मौत

Wednesday, Nov 27, 2024-07:55 PM (IST)

शहडोल : मध्य प्रदेश के शहडोल में प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का रूप धारण कर सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। शहडोल के सिंधु समाज के गुरुद्वारा की प्रबंधक कमेटी के सचिव की मौत हो गई है। वहीं श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने वाली लड़की सदमे का शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि मामले में नकल करने वाली लड़की और गुरुद्वारा प्रबंधक को श्री अकाल तख्त साहिब तलब किया गया था।

PunjabKesari

बता दें कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिंधु समाज ने शहडोल के गुरुद्वारा साहिब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें एक लड़की गुरु नानक देव जी बनकर आई थी। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इसकी जांच के आदेश जारी किए थे।

PunjabKesari

इसके बाद श्री अकाल तख्त के प्रतिनिधि शहडोल पहुंचे थे। जहां उन्होंने सिंधु भवन में समाज के प्रबंधकों से मीटिंग की। मीटिंग में उज्जैन से आए सिख प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे। मामले में जिस बच्ची ने गुरुनानक देव जी की भेषभूषा पहनकर उनका रूप धारण किया था उसे और उसके परिवार समेत सिंधि समाज की गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी को श्री अकाल तख्त साहिब में तलब होने के निर्देश दिए थे। बता दें कि मामले में बच्ची और उसका परिवार गुरूद्वारा में माफी मांग चुका था। वहीं सिंधि समाज के प्रतिनिधि भी मीडिया के सामने अपने इस कृत्य के लिए माफी मांग चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News